Find ATM with Cash Near You [ अब घर बैठे पता लगाये कि किस ATM में पैसे हैं और किसमे नहीं ]


नोट बंदी को लेकर आज कल देश में अफरा तफरी का माहौल हैं ; न बैंक में पैसे हैं और ना ही हमारे प्यारे एटीएम हमारी मदद कर पा रहे हैं | वैसे तो ये समस्या ज्यादा दिन की नहीं हैं और फिर आज कल तो ऑनलाइन पेमेंट के बहुत सारे आसान ऑप्शन भी मौजूद हैं, लेकिन फिर भी कैश का काम तो कैश से ही किया जा सकता हैं |
लेकिन दिक्कत यही तो हैं कि बैंक के बाहर तो लम्बी लाइन हैं और एटीएम में पैसे आने से पहले ख़तम हो रहे हैं ;  और इस वजह से मैंने और हो सकता हैं आपने भी ऐसे ऐसे एटीएमों का पता लगा लिया होगा जिनके बारे में आज से पहले हमे पता भी नहीं था कि यहाँ भी एटीएम हैं, लेकिन कैश फिर भी नहीं मिला |
आज मैं आपकी इसी समस्या का समाधान लाया हूँ , जिससे आप अपने घर बैठे आस पास के सभी ATMs का पता लगा सकते हैं और साथ ही साथ ये भी पता लगा सकते हैं कि किस एटीएम में कैश हैं और किस में नहीं  
तो चलिए बताता हूँ कैसे -




ये एक कमाल की वेबसाइट हैं जो आपके पिन कोड के आधार पर आपके आस पास के एरिया में अवेलेबल सभी एटीएम की डिटेल्स दिखाती हैं जैसे कि एटीएम में कैश है या नहीं , एटीएम में कैश कब लोड किया गया था और उसका एड्रेस | अगर यहाँ किसी एटीएम का स्टेटस गलत दिखाई दे रहा हो तो आप उसकी जानकारी भी दे सकते हैं | इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे 





ये एक एंड्राइड एप्प है जो बिलकुल वही काम करती हैं जो CashNoCash वेबसाइट करती हैं | ये एप्प आपकी जीपीएस लोकेशन के आधार पर आपके आस पास के एरिया में अवेलेबल सभी एटीएम की डिटेल्स दिखाती हैं और ये भी बताती हैं कि उनमे कैश है या नहीं | Click here to download the app

तो हैं न ये कमाल की जानकारी ; उम्मीद करता हूँ की इससे आपको कुछ मदद मिलेगी और आप सभी से निवेदन हैं की थोडा धैर्य बनाये रखे क्यूंकि अगर रौशनी की चाह हैं तो थोडा जलना भी पड़ेगा और ये रौशनी हमारी आने वाली पीढ़ी के भविष्य को और उज्जवल बनाएगी; धन्यवाद |




ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या Technology से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो Contact Form में जाकर बताये  ! 




Previous
Next Post »
Thanks for your comment