Play Mini Militia online with your friends [ अपने दूर बैठे दोस्तों के साथ ऑनलाइन खेले Mini Militia ]


नमस्कार दोस्तों !!! पिछले कुछ महीनो से जिसे देखो वो अपने दोस्तों के साथ ग्रुप बनाकर Mini Militia खेलता नजर आ रहा हैं और इस गेम की खुमारी ऐसी चढी हुयी हैं कि उतरने का नाम ही नहीं ले रही हैं |

और इसका सबसे बड़ा कारण ये हैं कि ये गेम हम अकेले या किसी अंजान ऑनलाइन प्लेयर के साथ नहीं बल्कि अपने ही दोस्तों और ग्रुप के साथ Wifi के जरिये खेल सकते हैं |

मगर क्या होगा यदि आपके कुछ दोस्त कही दूर हो और आप उन्हें भी अपने गेम में ज्वाइन करवाना चाहते हो या कभी यदि सभी दोस्त एक जगह नहीं हो पाए तो कैसे अपने अपने घर बैठ कर सब ये गेम एक साथ खेले ???
इसी प्रॉब्लम का solution मैं आज लेके आया हूँ -
तो आइये मैं आपको बताता हूँ कि कैसे आप अपने दूर बैठे दोस्तों के साथ ऑनलाइन खेल सकते हैं  Mini Militia-

1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर गेम ओपन कर ले और 'Multiplayer' पर टच करे |

2. अब 'Custom' आप्शन पर टच करे |


3. यहाँ आपको कई सारे गेम सर्वर्स की लिस्ट दिखाई देगी |

इनमे से किसी भी एक सर्वर को सेलेक्ट कर के 'Join' पर टच करे |

4. 'Join' पर क्लिक करते ही आपके सामने नयी स्क्रीन आएगी जिसमे 'Host' आप्शन आएगा, उसे टच करे

5. उसके बाद आपके सामने 'Create Room' स्क्रीन आएगी जहाँ पर आप अपने गेम कुछ भी नाम रख दे और उसके पास में एक लॉक आइकॉन दिखेगा उसे टच करे और कोई भी पासवर्ड सेट कर दे और create पर टच करे |

6. अब बस आप अपने जिस दोस्त के साथ गेम खेलना चाहते हैं उसे अपने गेम का नाम और पासवर्ड बता दे | आपके दोस्त को गेम चालू करके Multiplayer फिर Custom पर टच करना हैं और आपका गेम सर्च करना हैं और जैसे ही आपका दोस्त गेम सर्च करके पासवर्ड डालेगा आप आपस में Wifi की तरह ही गेम का आनंद ले पायेंगे 

और अधिक जानकरी के लिए मैं आपको एक विडियो दे रहा हूँ, इसे देख कर आप और बेहतर समझ सकते हैं-





ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या Technology से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो Contact Form में जाकर बताये  ! 




Previous
Next Post »
Thanks for your comment