Turn off The Screen of Mobile/Computer without Power Button [ मोबाइल और कंप्यूटर की स्क्रीन को बन्द करे बिना पॉवर बटन के ]


दोस्तों जब कभी हमे अपने कंप्यूटर और मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना होता तो हम बिजली / बैटरी बचाने के लिए अपने कंप्यूटर के मॉनिटर और मोबाइल की स्क्रीन को Off कर देते हैं |
मगर ऐसा हम करते कैसे हैं?? अब आप कहेंगे कि ये क्या बेतुका सवाल हैं की ऐसा कैसे करते हैं - जाहिर हैं पॉवर बटन को प्रेस करके |
लेकिन क्या आप जानते हैं की एक स्मार्ट फोन के पॉवर बटन की लाइफ एवरेज 1,00,000 क्लिक होती हैं यानी की अंदाजन 1 साल में आपके फोन का पॉवर बटन टे बोल जाएगा ; और ऐसा शायद आपके या आपके किसी रिश्तेदार के साथ हुआ भी होगा कि उसका पूरा फोन एक दम सही है मगर पॉवर बटन ख़राब हो गया |
तो आज मैं आपको इसी का इलाज बताने वाला हूँ की कैसे आप बिना पॉवर बटन को छुए अपने मोनिटर या मोबाइल की स्क्रीन को ऑफ कर सकते हैं |
तो आइये जानते हैं -
ऐसा करने का बहुत ही आसान तरीका हैं , जो की मोबाइल और लैपटॉप/डेस्कटॉप दोनों के लिए उपलब्ध हैं | इसके लिए आपको अपने मोबाइल और लैपटॉप/डेस्कटॉप में एक छोटा सा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना हैं -

कंप्यूटर / लैपटॉप के लिए यहाँ क्लिक करे

एंड्राइड मोबाइल के लिए यहाँ क्लिक करे

ये सॉफ्टवेयर साइज़ में भी बहुत छोटे हैं ; इसलिए आपके मोबाइल या कंप्यूटर में ज्यादा स्पेस भी नहीं लेंगे 

और बस अब जब भी आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन बन्द करनी हो तो इस सॉफ्टवेयर पर क्लिक करना हैं ना कि पॉवर बटन पर |


ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या Technology से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो Contact Form में जाकर बताये  ! 



Previous
Next Post »
Thanks for your comment