आखिर iPhone के लिए इतने दीवाने क्यूं हैं लोग?



हाल ही में एप्पल कंपनी ने iPhone 7 लॉन्च किया है। इसके प्रति लोगों में कितना क्रेज़ है वो किसी से भी छिपा नहीं है। लोग मानो इसके लिए दीवाने से हैं। कितनी ही बार ऐसी ख़बरें पढ़ने को मिलती हैं कि फ़लाने बंदे ने iPhone ख़रीदने के लिए फ़लानी चीज़ बेच दी। कोई इसके लिए अपनी किडनी बेचने को तैयार है तो किसी ने अपने ही बच्चे की बोली लगा डाली। एक फ़ोन के लिए ऐसा पागलपन !!! आखिर फ़ोन ही तो है। अब ऐसा तो है नहीं कि आप अपने iPhone से कोई भी कॉल करेंगे तो वो शाहरुख खान को मिल जाएगी। वो तो उसी आदमी को मिलेगी न जिसको किसी दूसरे फ़ोन से मिलती। तो फिर इतना बवाल क्यूं। लेकिन मैं आपको एक बात बता दूँ कि मैं एप्पल का आलोचक नहीं हूँ और खुद भी iPhone को काफी पसंद करता हूँ



बात दरअसल किसी फ़ोन की नहीं है, बात है लोगों की सोच की, जो अब शायद किसी ब्रांड की मोहताज होकर रह गई है। ये बात सही है कि एप्पल के फ़ोन शानदार होते हैं। जो बाकी बहुत से मोबाइल फ़ोनों से कहीं ज़्यादा अच्छे हैं। iPhone की क्वालिटी और फ़ीचर्स बहुत अच्छे होते हैं लेकिन ऐसा तो नहीं कि बाकी सारे ही फ़ोन बेकार हैं। और आज कल बहुत से एंड्रायड फ़ोन भी काफ़ी शानदार फ़ीचर्स के साथ उपलब्ध हैं और कई तो कुछ फीचर में iPhone से कही आगे हैं । For Example Samsung Galaxy s7 Edge और नीचे टेबल में आप देख सकते हैं कि Samsung Galaxy s7 Edge हर तरह से iPhone पर भारी हैं -


iPhone अच्छे होते हैं लेकिन उनकी कीमत भी तो उतनी ही मोटी होती है। इसे खरीदने के लिए अच्छी खासी जेब हल्की करनी पड़ती है। अगर आपका बजट सेट है तो आपको बेशक खरीदें लेकिन अगर इसे खरीदने में आपको किडनी बेचनी पड़े तो फ़िर जनाब...आप खुद ही समझदार हैं।

यहां हम किसी फ़ोन की बुराई या तारीफ़ नहीं कर रहे। हम बस बात कर रहे हैं लोगों की सोच की। आप कोई भी मोबाइल लीजिए, महंगा या सस्ता, लेकिन अपने बजट के अनुसार। क्योंकि मोबाइल आपका स्टेटस तय नहीं करता। और सच बताऊ तो आधे से ज्यादा iPhone users iPhone का इस्तेमाल स्टाइल मारने और कॉल/Whatsapp करने के अलावा और किसी काम के लिए नहीं करते या यू कहू की कर ही नहीं सकते 


अगर आपके दोस्त/रिश्तेदार भी हैं ऐसे ही क्रेज़ी तो उनके साथ भी शेयर करें ये आर्टिकल
Previous
Next Post »
Thanks for your comment