Connect Printer to Android Phone For Wireless Printing [ प्रिंटर को Android फोन से कनेक्ट करें ]


आज Internet का उपयोग Computer से ज्यादा Smart Phones पर हो रहा है ; यूजर्स Email से लेकर जरूरी Document और Report भी फोन पर तैयार करते हैं, लेकिन Print करने के लिये उन्हें Desktop Printer का सहारा लेना पडता है, वैसे Cloud और Wi-Fi printer मार्केट में अवेलेबल हैं लेकिन वह बहुत मॅहगें हैं |
लेकिन एक तरीका ऐसा भी है जिससे आप अपने किसी भी Printer को सीधे Mobile Phone से कनेक्ट कर सकते हैं और सीधे फोन से प्रिंट कमांड दे सकते हैं, आईये जानते हैं फोन को प्रिंटर कनेक्ट करने का सबसे अच्छा तरीका - 

इसके लिये आपको सबसे पहले अपना प्रिंटर Google Cloud Print से जोडना होगा, Google Cloud Print का प्रयोग करने के लिये आपके पास Gmail एकाउ होना आवश्यक है, इसी की सहायता से आप Google Cloud Print से अपने Printer को आसानी कनेक्ट सकते हैं, साथ ही साथ Google Chrome का होना आवश्यक है,Google Coud Print में अपने किसी भी घरेलू Printer को गूगल ड्राइव/Cloud Print से कनेक्ट कर सकते हैं -

How to Connect Printer to Google Cloud Print
· Google Chrome का ओपन कीजिये और Chrome menu पर Click कीजिये। 
· यहॉ Settings को Select कीजिये। 
· अब Show advanced Settings पर Click करें। 
· यहॉ Google Cloud Print को Find करें, तथा Manage पर Click करें। 
· यहॉ Classic printers में Add Printers बटन पर क्लिक कीजिये
· आपके Computer से जो प्रिंटर Connect होगें वह आपको यहॉ दिखाई देे जाायेगें, जिस प्रिंटर को आप Cloud से जोडना चाहते हैं उसको Add कर दीजिये। 
· ध्यान रखें यह Cloud के साथ-साथ आपके Gmail Account से भी कनेक्ट है
· चूंकि आपको प्रिंंटर अब Google Cloud Print से कनेक्ट हो चुुका है इसलिये अब आप आसानी से अपने फोन से अपने प्रिंट कर सकते हैं इसके लिये आपको जरूरत है एक छोटी सी की, इसेे आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं, इस का नाम हैं PrinterShare Print Service
· PrinterShare एक बहुत ही पावरफुल एप है, यह केवल 3.3M साइज की है। इसमें कई और भी फीचर हैं जैसे कि आप अपने contacts, Call Logs और मैसेज भी प्रिंट करवा सकते हैं |
· हमें जरूरत है Print via Google Cloud Print की, जो आपको राईट साइड कार्नर में Menu में मिलेगा  
· अब बारी आती है प्रिंट करने की, इसके लिये आप जिस भी डाक्यूमेंट या इमेज को प्रिंट करना चाहतें है उसे शेेयर कीजिये और शेयर करते समय PrinterShare को Select कीजिये, प्रिंंटर शेयर में आपको Print via Google Cloud Print  को Select करना है ऐसा करते ही आपको अपना Google Coud Print से कनेक्ट किया गया प्रिंटर दिखाई देे जायेगा, उसे Select कीजिये और प्रिंट बटन पर टैप कीजिये 
Ting Ting Tiding... अब आप तैयार हैं दुनिया के किसी भी कोने से अपने प्रिंटर पर प्रिंट दे सकते हैं 
ध्यान रखें आपका PC और फोन दोनों पर एक ही ईमेल आईडी से लॉगइन होना जरूरी है और दोनों में इंटरनेट भी कनेक्ट होना चाहिये, अन्यथा आप प्रिंट नहीं कर पायेंगे। 




ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या Technology से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो Contact Form में जाकर बताये  ! 


Previous
Next Post »

2 comments

Click here for comments
Unknown
admin
April 24, 2017 at 6:02 PM ×


Thanks for sharing, I bookmark and be back again.

123 hp setup

Reply
avatar
November 4, 2019 at 12:42 AM ×

Thanks for posting this details.
Mobile printing apps are the tools that let you take you prints on the move. Gone are the days when one had to turn on PC to scan the documents, edit them with size and width and then print them out. Now we have the best printer apps for android that have made the life easier.

Reply
avatar
Thanks for your comment