
आँखे एक इंसान को कुदरत का दिया हुआ सबसे खुबसूरत तोहफा हैं , जो हमें इस दुनिया की खूबसूरती से रूबरू करवाती हैं | लेकिन आजकल मोबाइल और कंप्यूटर के बढ़ते इस्तेमाल ने हमारी आँखों का बैंड बजा रखा हैं | दिन हो या रात, काम हो या नहीं हमारी आँखे हमेशा मोबाइल और कंप्यूटर से जूझती रहती हैं और फिर नजर कमजोर होना, आँखों से पानी आना, आँख लाल होना जैसी बीमारी हमारी आँखों को घेर लेती हैं |
लेकिन आज मैं आपके सामने मोबाइल और कंप्यूटर के 2 ऐसे सॉफ्टवेर लाया हूँ जो मोबाइल और कंप्यूटर के कारन आँखों को होने वाले नुकसान को बहुत कम कर देंगे , क्योकि आज के ज़माने में हम मोबाइल और कंप्यूटर काम में न ले ऐसा तो हो ही नहीं सकता |
तो चलिए आपको बताता हूँ उन शानदार सॉफ्टवेयर के बारे में...पहले बताता हूँ कंप्यूटर / लैपटॉप के लिए
इसे On/Off करने के लिए Alt + End इस्तेमाल करे और ब्राइटनेस एडजस्ट करने के लिए Alt + PgUp/PgDown इस्तेमाल करे |
जो काम F.LUX कंप्यूटर / लैपटॉप के लिए करता हैं बिलकुल वही काम Twilight आपके एंड्राइड के लिए करेगा | ये आपकी लोकेशन ट्रैक करके सूरज की स्थिति और टाइम के अनुसार कंप्यूटर / लैपटॉप की ब्राइटनेस को Automatically Adjust करता हैं | आप चाहे तो यहाँ भी अपने अनुसार भी इसकी ब्राइटनेस सेटिंग्स को एडजस्ट कर सकते हैं |
Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे
ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको Computer,Technology या इस पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो Contact Form में जाकर बताये !
2 comments
Click here for commentsReally helpful App... Thanks a lot and keep helping
ReplyGreat post. Will try it for sure! Thanks for sharing.kaju
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon