[Some Helpful Tips & Tricks # 2] ऐसे टिप्स आपको कोई नहीं देगा # 2

हैप्पी सन्डे दोस्तों !!!जैसा कि मैंने आपसे कहा था कि हर सन्डे को मैं आपको तकनीक और इन्टरनेट से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताऊंगा जिन्हें आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे, मगर ये हैं बड़े कमाल के | तो चलिए शुरू करते हैं -


टीवी से दूरी कितनी ??



ज्यादातर लोग फ्लैट पैनल टीवी से बहुत दूर बैठते हैं। टीवी देखने का अनुभव और बेहतर बनाने के लिए टीवी से बहुत ज्यादा दूर बैठने की जरुरत नहीं हैं , ऐसा करने से आपकी आँखे अतिरिक्त डिटेल्स को नहीं देख पाती जो HD टीवी प्रोवाइड करवाते हैं ।तो फिर कितनी दूरी सही हैं इसका पता लगाने का बहुत आसान तरीका हैं - अपने टीवी की स्क्रीन की साइज़ इंच में पता कर लीजिये और उसे 1.5 से गुणा कर दीजिये ।

For Eg. यदि आपके टीवी की स्क्रीन 40 इंच की हैं तो आपको 40 x 1.5 = 60 इंच यानि 5 फीट दूर बैठना चाहिए , ये टीवी और आँखों के बीच की आदर्श दूरी हैं जो आपके HD टीवी Experience को और शानदार बना देगी ।
तो है ना ये एक और काम की और हैरान करने वाली बात, तो अब Wait कीजिए अगले सन्डे का।

ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या Technology से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो Contact Form में जाकर बताये  !
Previous
Next Post »
Thanks for your comment